"पासी समाज के नाम दो शब्द"

पासी जाति मुख्यतः उत्तर भारत के अवध प्रांत की शासक जाति रही है , जिनका शासन पूरे अवध में 12 वीं सदी तक था, जिनको अंग्रेज लेखकों ने ( Ruler of Oudh) कहा । फिर बाद में लगातार हुए मुस्लिम और राजपूतों के आक्रमण से ये लोग अपनी शासन सत्ता खो बैठे हैं। तत्पश्चात जंगलों की ओर पलायन कर गए जहां छोटे-छोटे किले बनाकर रहने लगे ये बागी व सरदारों के रूप में जाने गए । काफी समय व्यतीत होने के बाद में 17 -18 वीं सदी के आते-आते पासी जाति के लोग अपनी सेवाएं भारतीय राजाओं के सेना में देने लगे।

अवध के नवाब वाजिद अली शाह के यहां इनकी "पासी पलटन" थी, जिसने 1857 की क्रांति में बेगम हजरत महल और उनके पुत्र बिरजिस कद्र को पासी पलटन के नेतृत्व में रेजीडेंसी से सुरक्षित निकालकर नेपाल पहुंचाया था। 1857 की क्रांति में अहम भूमिका निभाने पर अंग्रेज लेखक मार्टिन गुब्बिंस ने अपनी पुस्तक (An account of mutny 1857) पेज 72 पर सरकार से गुजारिश करते हुए लिखा है कि " इन पासियो को भविष्य में बेहद निर्दयता से कुचलना होगा " पासी जाति का खौफ अंग्रेजों में बना रहा, जिसके फलस्वरूप 1871 में 200 जातियों पर जरायम पेशा एक्ट लगाया गया, जिसमें पासी जाति भी शामिल थी। इस काले कानून के तहत पासियों की सारी संपत्तियां जब्त कर ली गई और सभी नौजवानों को कैद कर लिया गया, जिसके कारण पासियों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई। इस काले कानून में 1924 में कुछ संशोधन भी किये गये।

Our Mission

इस वेबसाइट के माध्यम से हम लोग पूरी दुनिया में पासी समाज का प्रतिनिधित्व करेगें। यह वेबसाइट किसी खास व्यक्ति के लिए नही बल्कि पूरी दुनिया के लोगो के लिए है। सभी लोग इस वेबसाइट के माध्यम से हमसे व हमारे समाज से सहयोग प्राप्त कर सकते है व प्रदान भी सकते है। इस वेबसाइट के जरिऐ पूरी दुनिया पासी समाज के इतिहास व तरक्की के बारे में जानेगी। यह हम सबका प्रयास है कृपया उत्साहवर्धन करें।

इतिहास

पासी समाज का पूरा इतिहास !

सूची

पासी समाज के सभी मंत्रियों, नेताओं, IAS, PCS अधिकारियो की सूची।

शादी

शादी के लिए बिरादरी में सुयोग्य वर व वधू की तलाश

दान

जीवन को बदलें, दुनिया को बदलें, आप की छोटी सी मदद बड़ा बदलाव ला सकती है ।

2000 +

Matrimonial Registration

250 +

Volunteers

75000 +

Visitors on Website

6500000 +

Population (2011 Census)

Our TEAM

Meet the Team behind Pasi.in

(Founder)

Ashok Kumar

(Co-Founder)

Late Amit Kumar Pankaj